अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज

अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज सीवान. भगवानपुर थाने के नागवा गांववासी लखपति सिंह ने पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में गांव के ही हरेंद्र साह, जवाहर साह व कामेश्वर साह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.बाइक की चोरीसीवान. शहर के गौशाला रोड़ पर स्थित डाॅ आर किरण के सामने से चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज सीवान. भगवानपुर थाने के नागवा गांववासी लखपति सिंह ने पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में गांव के ही हरेंद्र साह, जवाहर साह व कामेश्वर साह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.बाइक की चोरीसीवान. शहर के गौशाला रोड़ पर स्थित डाॅ आर किरण के सामने से चोरों द्वारा बाइक चुराने का मामला मुफस्सिल थाने के बलेथा नौका टोला निवासी राजेश कुमार ने दर्ज कराया है. पशु व्यवसायी का अपहरणसीवान. बसंतपुर थाने के शेखपुरा निवासी साबिर कुरैसी की पत्नी अजमेरी खातून ने गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के खुजहौटी निवासी मुर्शिद आलम व साकिर अली के खिलाफ पति का अपहरण करने के मामले में आरोपित किया है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि गाड़ी चालक साकिर अली ने मेरे पति को फोन कर हरदिया व दिघवा दिघौली बुलाया, परंतु मेरे पति लौट कर नहीं आये. दोनों पर पति साबिर कुरैसी को लापता करने का आरोप है. पुलिस घटना का अनुसंधान कर रही है.दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्जसीवान. दरौदा थाने के रामचंद्रापुर निवासी राजकिशोर मांझी की पत्नी कुनकुन देवी ने सीजेएम कोर्ट में बलात्कार का प्रयास करने का एक परिवाद पत्र दाखिल किया था, जिसमें गांव के ही कानी मांझी, रंजन मांझी व शनीचरी देवी को आरोपित किया है. महिला थाने ने घटना का अनुसंधान कर इस मामले में प्राथमिकी संख्या 196/15 दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version