सूचना मांगने पर अधिवक्ता को मिली धमकी

सूचना मांगने पर अधिवक्ता को मिली धमकी अधिवक्ता ने गायत्री इंडेन के मालिक पर लगाया आरोपएसडीओ को आवेदन दे लगायी सुरक्षा की गुहार सीवान . व्यवहार न्यायालय सीवान से संबद्ध अधिवक्ता व मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी राणा प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गांव स्थित गायत्री इंडेन गैस के संचालक वीरेंद्र भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:27 PM

सूचना मांगने पर अधिवक्ता को मिली धमकी अधिवक्ता ने गायत्री इंडेन के मालिक पर लगाया आरोपएसडीओ को आवेदन दे लगायी सुरक्षा की गुहार सीवान . व्यवहार न्यायालय सीवान से संबद्ध अधिवक्ता व मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी राणा प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गांव स्थित गायत्री इंडेन गैस के संचालक वीरेंद्र भगत पर जान से मारने की धमकी का हवाला देते हुए एसडीओ को आवेदन दे कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. अधिवक्ता ने अपने आवेदन में कहा है कि सूचना के अधिकार के तहत एमओ को आवेदन देकर एजेंसी से सूचना मांगी गयी. निर्धारित समय सीमा के बीतने के बाद भी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी. इसके बाद आवेदक ने प्रथम अपीलीय प्राधिकार के यहां से सूचना नहीं देने की अपील दायर की. आवेदक ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि उक्त एजेंसी संचालक के साथ पूर्व से भी एक विवाद चला आ रहा है, जो न्यायालय में लंबित है. गुरुवार की संध्या को एजेंसी के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी. आवेदक ने यह भी उल्लेख किया है कि संचालक द्वारा मेरे साथ व परिजन के साथ कहीं भी और कभी अप्रिय घटना घटित हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version