13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरवारा में व्यवसायी को गोली मार कैश बॉक्स लूटा

तरवारा में व्यवसायी को गोली मार कैश बॉक्स लूटादर्जनों हमलावरों ने गोलीबारी व मारपीट कर पांच को किया घायलएक घायल को किया गया रेफरफोटो:- 27 गोली लगने से घायल व्यवसायी पारस प्रसाद.तरवारा . जीबी नगर थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे करीब तीन दर्जन से अधिक […]

तरवारा में व्यवसायी को गोली मार कैश बॉक्स लूटादर्जनों हमलावरों ने गोलीबारी व मारपीट कर पांच को किया घायलएक घायल को किया गया रेफरफोटो:- 27 गोली लगने से घायल व्यवसायी पारस प्रसाद.तरवारा . जीबी नगर थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे करीब तीन दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक फर्नीचर व्यवसायी की दुकान पर धावा बोल कर व्यवसायी को गोली मार दी और कैश बॉक्स लूट लिया. विरोध करने पर हमलावरों ने चार अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल व्यवसायी पारस प्रसाद, सुभाष प्रसाद, विशाल प्रसाद, पप्पु कुमार और गौतम प्रसाद को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया. गौतम प्रसाद की हालत चिंताजनक होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल पारस प्रसाद ने बताया कि बगल के चौधरी पट्टी गांव के एक व्यक्ति दो जीपों में दर्जनों लोगों के साथ हथियार व लाठी-डंडे से लैस हाेकर आए तथा बिना कुछ कहे मुझे गोली मार दी.उसके बाद हमलावर कैश बॉक्श लेकर जाने लगे, तो हमारे लोगों ने विरोध किया तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर कैश बॉक्स का लेकर चले गये. व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उसके द्वारा प्रतिमाह एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि पहले मैंने रंगदारी का एक मामला उस पर किया है,जिसका कोर्ट में मामला चल रहा है.व्यवसायी ने बताया कि कैश बॉक्स में करीब एक लाख रुपये थे. वहीं घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है.ट्रेन से यात्री का पैर कटा, विरोध में लोगों ने रोकी ट्रेनफोटो:- 28 हंगामा करते लोग. सीवान . शुक्रवार की सुबह में 11124 ग्वालियर-बरौनी ट्रेन से उतरने के दौरान एक रेलयात्री का पैर कट गया.घायल यात्री महादेवा निवासी ललन प्रसाद को जीआरपी ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर, घटना के विरोध में स्कूली छात्रों व कुछ यात्रियों ने मुआवजे की मांग को लेकर आंदर ढाला के समीप 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस को रोक दिया. ट्रेन रोके जाने की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा व स्टेशन अधीक्षक अजस कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे व लोगों को समझा कर ट्रैक से हटाया. करीब आधे घंटे व्यवधान के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें