प्रभारी मंत्री बनने पर दी बधाई

प्रभारी मंत्री बनने पर दी बधाई पचरूखी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व जिला महासचिव ओम प्रकाश मिश्र ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में श्री गुप्ता व श्री मिश्र ने कहा है कि शिक्षा मंत्री श्री चौधरी, जहां शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:22 PM

प्रभारी मंत्री बनने पर दी बधाई पचरूखी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व जिला महासचिव ओम प्रकाश मिश्र ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में श्री गुप्ता व श्री मिश्र ने कहा है कि शिक्षा मंत्री श्री चौधरी, जहां शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देंगे. वहीं, अपनी देख-रेख में जिले में चलनेवाली विकास कार्यो की गति देने व सकारात्मक पहल करने का काम करेंगे. बधाई देनेवालों में प्रमोद श्रीवास्तव, पंच देव राम, प्रमोद मिश्र,राजेश सिंह,अजय कुमार व मृत्युंजय मिश्र सहित अन्य शामिल हैं.जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप की मांगपचरूखी. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल पचरूखी के सचिव जय प्रकाश सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रखंड शिक्षकों का अंतरवेतन की राशि बीडीओ व बीइओ के उपेक्षापूर्ण नीति के चलते लंबित है. इसके भुगतान के लिए कई एक बार बीइओ से संघ के पदाधिकारियों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया. बावजूद बीइओ इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. श्री सिंह ने मामले में जिला पदाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की हैं.

Next Article

Exit mobile version