छह दिवसीय स्काउट व गाइड प्रशक्षिण संपन्न
छह दिवसीय स्काउट व गाइड प्रशिक्षण संपन्न बसंतपुर (सीवान) : मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का समापन हो गया. ट्रेनर भानु प्रताप ओझा के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्काउट व गाइड ने अनुशासन का संदेश देते हुए सबको समाज में अनुशासन पेश करने […]
छह दिवसीय स्काउट व गाइड प्रशिक्षण संपन्न बसंतपुर
(सीवान) : मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का समापन हो गया. ट्रेनर भानु प्रताप ओझा के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्काउट व गाइड ने अनुशासन का संदेश देते हुए सबको समाज में अनुशासन पेश करने का अहृवान किया.
स्काउट व गाइड ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद समाज में घूसखोरी, अंधविश्वास, भ्रष्टाचार पर नुक्कड़ नाटक भी की. मौके पर स्काउट व गाइड शिक्षक राज वल्लभ हरिजन, सुशीला कुमारी, ब्रजेश कुमार, विजय शंकर पांडेय, कौसर आजम, रूपेश, रितेश, विकास, सोनी, सृष्टि काजल आदि मौजूद थे.
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज बसंतपुर. थाना क्षेत्र के मुड़वार गांव के कृष्णा राय के बनसोही स्थित तालाब में मछली मारने को लेकर बनसोही के मुन्ना महतो, बहारन महतो सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया है. कृष्णा राय ने आरोप लगाया है कि पोखरे से मछली मार रहे थे, मना करने पर मारपीट भी किये. पुलिस थाना कांड संख्या 261/15 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है .