25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर ले रहे कमीशन, पार्षदों के तेवर सख्त

सीवान : जिला पर्षद के सभा भवन में शनिवार को जिला पर्षद की बैठक काफी हंगामे के बीच संपन्न हुई. बैठक दस माह के बाद होने पर सदस्यों में काफी नाराजगी थी. अमूमन यह बैठक तीन माह के अंतराल पर होती है. लेकिन फरवरी के बाद दिसंबर माह में बैठक होने से सदस्यों ने सदन […]

सीवान : जिला पर्षद के सभा भवन में शनिवार को जिला पर्षद की बैठक काफी हंगामे के बीच संपन्न हुई. बैठक दस माह के बाद होने पर सदस्यों में काफी नाराजगी थी. अमूमन यह बैठक तीन माह के अंतराल पर होती है. लेकिन फरवरी के बाद दिसंबर माह में बैठक होने से सदस्यों ने सदन में काफी शोर गुल किया.

बिजली व आंगनबाड़ी से जुड़े मुद्दे को सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर उठाया. अध्यक्षता जिला पर्षद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व संचालन डीडीसी राज कुमार ने किया. आंगनबाड़ी केंद्रों में कमीशनखोरी का मामला उठा :पार्षद सोहिला गुप्ता ने कहा कि आंगन बाड़ी सेविका व सहायिका से विभागीय अधिकारी कमीशन लेते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे को मिलने वाला निवाला कितना स्वास्थ्यकर होगा. कई आंगनबाड़ी केंद्र कागज पर ही चल रहे हैं.

मसला उठाये जाने के बाद सदस्यों ने हंगामा करते हुए कहा कि एक एक आंगनबाड़ी केंद्र से 15 सौ रुपये प्रति माह तक कमीशन लिया जाता है. छोटे लाल यादव ने आंदर प्रखंड में सीडीपीओ द्वारा बहाली में काफी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी. पार्षद अमन बेगम ने कहा कि बसंतपुर के खोरी पाकड़ स्थित मदरसा के समीप आज तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं लग सका. पढ़ने वाले बच्चे परेशान हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका.

अधिकारी ने 15 दिन में ट्रांसफाॅर्मर लगाने की बात कही. पार्षद शीतल पासवान ने कहा कि सकरा, मझवलिया सहित कई जगहों पर अभी भी बिजली नहीं पहुंची है. कई अधिकारी नदारद, पार्षदों का पारा गरम :बैठक के दौरान सदस्यों ने कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की. पार्षद रेणु यादव ने कहा कि समितियों का गठन हुआ,

पर अधिकार नहीं मिले. सामाजिक न्याय समिति का अध्यक्ष होने के बावजूद एक बैठक करने के लिए भी पत्र लिखे जाने के बाद संबंधी अधिकारी ने रुचि नहीं ली. प्रमुख प्रतिभा गिरि ने आंदर बीडीओ के खिलाफ सदन में मामला उठाया. पार्षद शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोन नदी से जुड़ी समस्या पर सवाल उठाया.

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पीएचइडी सहित अन्य विभागों के मुद्दे को सदस्यों ने उठाया. मौके पर विधायक हरि शंकर यादव, प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव, जिला पार्षद रिजवान अंसारी, रिंकु सिंह, रामायण सिंह, अनिल सिंह, विनोद दूबे, बाल कुमार राम, बाल्मीकि गुप्ता, शकिया परवीन, जमाल आला, प्रमुख महादेव पासवान, बबन यादव, सुबुक तारा खातून, राजकुमार भारती के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा, मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, सीएस शिव चंद्र झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें