सीवान के चार लुटेरे गिरफ्तार

सिधवलिया (ग्रामीण) : सीवान के लुटेरे गोपालगंज इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इसका खुलासा सिधवलिया और महाराजगंज की पुलिस ने सीवान के लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद किया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूट की एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:08 AM

सिधवलिया (ग्रामीण) : सीवान के लुटेरे गोपालगंज इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इसका खुलासा सिधवलिया और महाराजगंज की पुलिस ने सीवान के लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद किया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूट की एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि हाइवे पर हाल ही में गिट्टी-बालू के व्यवसायी से हुई लूट के मामले में इनकी संलिप्तता थी.

लूट की बढ़ती वारदात को लेकर एसपी ने सिधवलिया के थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. छापेमारी में सीवान के महाराजगंज थाने की पुलिस से भी सहयोग लिया गया. दोनों जिलों की पुलिस टीम ने सीवान के नगर थाने के सराय ओपी इलाके में छापेमारी कर पंकज यादव और बच्चन यादव को गिरफ्तार किया. इसके बाद से दरौंदा इलाके से भिखू मिश्रा, महाराजगंज से आनंद कुमार की गिरफ्तारी की गयी.

इन लुटेरों ने लूट की कई वारदात को अंजाम देने का खुलासा पुलिस के समक्ष किया.

Next Article

Exit mobile version