रामचंद्रापुर ने चत्तिौड़ को 3-1 से हराया

रामचंद्रापुर ने चित्तौड़ को 3-1 से हरायाफोटो: 18 मैच का उद्घाटन करते पूर्व एसडीएम. पचरुखी. प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर खेल मैदान में आयोजित मोहम्मदपुर वॉलीबॉल चैंपियन ट्राॅफी 2015 के उद्घाटन मैच में रामचंद्रापुर ने चित्तौड़ को 3-1 से पराजित कर दिया. मैच का फाइनल 20 दिसंबर को खेला जायेगा. इससे पहले मैच का उद्घाटन सेवानिवृत्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:29 PM

रामचंद्रापुर ने चित्तौड़ को 3-1 से हरायाफोटो: 18 मैच का उद्घाटन करते पूर्व एसडीएम. पचरुखी. प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर खेल मैदान में आयोजित मोहम्मदपुर वॉलीबॉल चैंपियन ट्राॅफी 2015 के उद्घाटन मैच में रामचंद्रापुर ने चित्तौड़ को 3-1 से पराजित कर दिया. मैच का फाइनल 20 दिसंबर को खेला जायेगा. इससे पहले मैच का उद्घाटन सेवानिवृत्त एसडीओ मो मुस्तकीम ने फीता काट कर किया. मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष शौकत अली,महताब अली, ताज अहमद, शाहीन आलम, महबूब आलम, कौसर आलम, इरशाद अली सहित रेफरी महमूद आलम, महबूब आलम तथा लाइन मैन इरशाद तवनीर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version