सड़क के किनारे पेड़ ने बचायी दर्जनों लोगों की जान
सड़क के किनारे पेड़ ने बचायी दर्जनों लोगों की जान फोटो- 24 सड़क किनारे पलटी बस. आंदर/दरौली . जाको राखे साईयां मार सके ना कोय, यह कहावत सिद्ध हुई आंदर दरौली मुख्य मार्ग पर आंदर बाजार व उच्च विद्यालय के मध्य नहर पर बने पुल के पास. सिंह वाहिनी बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने […]
सड़क के किनारे पेड़ ने बचायी दर्जनों लोगों की जान फोटो- 24 सड़क किनारे पलटी बस. आंदर/दरौली . जाको राखे साईयां मार सके ना कोय, यह कहावत सिद्ध हुई आंदर दरौली मुख्य मार्ग पर आंदर बाजार व उच्च विद्यालय के मध्य नहर पर बने पुल के पास. सिंह वाहिनी बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के बाद बस सड़क के किनारे लगे एक पेड़ पर अटक गयी व बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बच गये़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोज कि भांति रविवार को भी सिंह वाहिनी बस, जो सीवान से दरौली के बीच चलती है, आंदर बाजार से जैसे ही दरौली को चली, उच्च विद्यालय के पास नहर पर बने पुल से उतरते समय उसका स्टेयरिंग फेल हो गया़ गाड़ी का चालक कुछ समझ पाता, तब तक गाड़ी सडक के किनारे पेड़ से टकरा गयी व बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे़ हालांकि घटना के बाद बस में बैठे सभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. बस से बाहर निकले के बाद ही सभीने राहत की सांस ली.