पार्टी की मजबूती पर दिया बल
पार्टी की मजबूती पर दिया बलमहाराजगंज. भाजपा के पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार की चिंता छोड़ संगठन की मजबूती पर ध्यान दें. डॉ कुमार ने कहा भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं दिया जायेगा. पूर्व विधायक ने कहा सामाजिक समीकरण के आधार पर संगठन को मजबूत किया जायेगा. बैठक में दिलीप […]
पार्टी की मजबूती पर दिया बलमहाराजगंज. भाजपा के पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार की चिंता छोड़ संगठन की मजबूती पर ध्यान दें. डॉ कुमार ने कहा भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं दिया जायेगा. पूर्व विधायक ने कहा सामाजिक समीकरण के आधार पर संगठन को मजबूत किया जायेगा. बैठक में दिलीप सिंह, शशि भूषण सिंह, अजय कुमार ,पंकज कुमार,बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार कुशवाहा आदि शामिल थे.महाराजगंज के कलाकार सोनपुर मेले में जलावा दिखाया महाराजगंज . अनुमंडल के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध निवासी मनन गिरि ने अपने सहयोगियों के साथ शनिवार की संध्या विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में भजन-गजल की प्रस्तुति की. मौके पर सरकार के मंत्री व प्रदेश के आला अधिकारी भी उपस्थित थे. मनन गिरि ने भजन, गजल व भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने की बैठकमहाराजगंज. शहर के मौनिया बाबा स्थल पर रविवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक हुई, जिसमें छपरा, सीवान की आंगनबाड़ी यूनियन सदस्यों ने भाग लिया. अध्यक्षता अर्चना मिश्रा ने की. सीवान यूनियन संयोजक सह सारण प्रमंडल की प्रभारी पुष्पा पांडेय ने कहा कि गत नौ दिनों की हड़ताल का रविवार में समायोजन करने की मांग की गयी. बैठक में पांच नवंबर को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक की जानकारी दी. कहा कि केंद्र सरकार अगर सेविकाओं का 15 हजार मानदेय नहीं करती है, तो संसद के बजट सत्र में 27 लाख सेविका संसद भवन के सामने धरना देंगी. बैठक में आरती कुमारी , बसंती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मी कुमारी, रीता श्रीवास्तव, आरती कुमारी, प्रेमा कुमारी सरिता देवी आदि सेविका शामिल थीं. रूबन अस्पताल का आज आइजी करेंगे उद्घाटनबसंतपुर. अनुमंडल के बसंतपुर में महाराजगंज-बसंतपुर सड़क में राजमहल कॉम्प्लेक्स में सोमवार को रूबन अस्पताल का उद्घाटन सारण परिक्षेत्र के आइजी पारस नाथ तीन बजे करेंगे. उद्घाटन समारोह में डॉ सुदेश सिंह, डॉ हिमांशु राय, डॉ एके सिंह, डॉ सरिका राय, महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार व एसडीपीओ एसके प्रभात शामिल होंगे.