पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए आइपीवी नियमित टीकारण से जुटा

पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए आइपीवी नियमित टीकारण से जुटा जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में कार्यक्रम में किया शुभारंभपीएचसी, रेफरल और अनमुडल अस्पतालों में आज से शुरू हुआ आइपीवीफोटो: 13 आइपीवी टीकाकरण की शुरुआत करते जिलाधिकारी महेंद्र कुमार.सीवान . भारत सरकार की ओर से देश भर में पोलियो को जड़ से मिटाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए आइपीवी नियमित टीकारण से जुटा जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में कार्यक्रम में किया शुभारंभपीएचसी, रेफरल और अनमुडल अस्पतालों में आज से शुरू हुआ आइपीवीफोटो: 13 आइपीवी टीकाकरण की शुरुआत करते जिलाधिकारी महेंद्र कुमार.सीवान . भारत सरकार की ओर से देश भर में पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए शुरू किये गये दोहरी सुरक्षा वाले आइपीवी इंजेक्शन की शुरुआत जिलाधिकारी महेंद्र कुमार में सदर अस्पताल में आयोजित एक समारोह में की. उन्होंने कहा कि पोलियोराधी खुराक बच्चों के शरीर के भीतर पोलियो से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर बच्चों को उससे लड़ने के लिए ताकत प्रदान करती है, लेकिन अब आइपीवी टीके के जरिए यह दवा इंजेक्शन के रूप में दी जायेगी, जिससे बच्चों को इस बीमारी से बचाव के लिए दोहरी सुरक्षा मिलेगी. इससे बच्चों में वाइल्ड पोलियो वायरस के कारण बीमारी के फिर से पैदा होने या उनके दुबारा संक्रमित होने से लड़ने की प्रभावी क्षमता विकसित हो जाती है. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बताया कि यह टीका पोलियो की तीसरी खुराके साथ 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को पेंटावेलेंट की तीसरी खुराक के साथ दाहिनी जांघ में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि आज से पूरे जिले के पीएचसी, रेफरल और अनुमंडलीय अस्पतालों में भी यह टीके बच्चों को लगने शुरू हो जायेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि भारत से पोलियो का उन्मूलन हो चुका है तथा भारत को पालियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है. परंतु हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो केस पाये जा रहे हैं.जब तक विश्व के किसी भी देश में पोलियो का संक्रमण विद्यमान है, हमें पोलियो के दुबारा होनेवाले संक्रमण से अपने बच्चों को बचाये रखना होगा. मौके पर डब्ल्यूएचओ के डाॅ संदीप शिंदे, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम,डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ जसीमुद्दीन, डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, टीएन सिंह, अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जांच व रजिस्ट्रेशन शुरूप्रत्येक शुक्रवार को सदर अस्पताल में होगा मुफ्त ऑपरेशनऑपरेशन के पूर्व मरीजों की सदर अस्पताल में होगी नि:शुल्क जांचसीवान . जिला अंधापन निवारण समिति द्वारा लोगों के मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन की प्रक्रिया सदर अस्पताल में शुरू हो गयी है. सदर अस्पताल के आंख के ओपीडी में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करानेवाले मरीजों की जांच और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिन मरीजों की जांच के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने योग्य पाया जायेगा, उनका सदर अस्पताल में नि:शुल्क लेंस लगा कर आंखों का ऑपरेशन किया जायेगा. नेत्र चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जो मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना चाहते हैं, वे सदर अस्पताल में नेत्र ओपीडी में जांच व रजिस्ट्रेशन करा लें. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक आंखों में दवा डालने के बाद शुक्रवार को मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. अभी मरीजों की संख्या कम है. इसलिए सप्ताह में एक दिन ऑपरेशन की डेट रखी गयी है. जरूरत पड़ने पर इस बढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक हुई, तो रोज सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि इस साल आने वाले सभी मरीजों का सदर अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version