नौ लाख के गबन की बीइओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नौ लाख के गबन की बीइओ ने दर्ज करायी प्राथमिकीनौतन . प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण के नौ लाख 14 हजार रुपये की राशि का गबन कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बीइओ नागेश्वर कुमार ने नौतन थाने में आवेदन दिया है कि 20.11.12 को प्राथमिक विद्यालय […]
नौ लाख के गबन की बीइओ ने दर्ज करायी प्राथमिकीनौतन . प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण के नौ लाख 14 हजार रुपये की राशि का गबन कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बीइओ नागेश्वर कुमार ने नौतन थाने में आवेदन दिया है कि 20.11.12 को प्राथमिक विद्यालय पिपरा में चार कमराें के निर्माण के लिए नौ लाख 14 हजार दो सौ 50 रुपये उपलब्ध कराये गये थे, परंतु आज तक उक्त राशि से विद्यालय भवन का निर्माण नहीं कराया गया तथा रुपये की निकासी अलग-अलग तारीखों में कर ली गयी. इस संबंध में थानाप्रभारी शंभु नाथ सिंह ने कहा कि बीइओ द्वारा आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.