ऑर्केस्ट्रा संचालक ने नर्तकी का किया अपहरण

आॅर्केस्ट्रा संचालक ने नर्तकी का किया अपहरणचार बच्चों की मां है नर्तकी आरोपित है दो बच्चों का पिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पतितरवारा . जीबी नगर थाने के तरवारा बाजार स्थित प्रकाश म्यूजिकल ग्रुप ऑर्केस्ट्रा की एक नर्तकी का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि नर्तकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

आॅर्केस्ट्रा संचालक ने नर्तकी का किया अपहरणचार बच्चों की मां है नर्तकी आरोपित है दो बच्चों का पिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पतितरवारा . जीबी नगर थाने के तरवारा बाजार स्थित प्रकाश म्यूजिकल ग्रुप ऑर्केस्ट्रा की एक नर्तकी का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि नर्तकी चार बच्चों की मां है, जबकि आरोपित ऑर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालक दो बच्चों का पिता है. इधर, अपहृत नर्तकी के पति का रोते रोते हाल बुरा है तथा वह न्याय के लिय स्थानीय थाने का चक्कर काटने पर मजबूर है. इस संबंध में बताते चलें कि तरवारा बाजार स्थित प्रकाश म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा में पश्चिम बंगाल की मंपी नामक युवती वर्षाें से काम करती थी तथा उसका पति प्रकाश राय भी मंच संचालक व कलाकारी का काम करता है. इसी बीच मधुबनी जिले के हरलाखी थाने के गंगौर बाजार स्थित श्याम म्यूजिकल ग्रुप के संचालक श्यामलाल यादव ने नर्तकी के पति प्रकाश राय के मोबाइल पर फोन कर दोनों काे दो-चार दिनों के लिए नाच-गान करने वास्ते बुलाया. उसके बुलाने पर दोनों वहां चले गये और काम करने लगे. इसी बीच प्रोग्राम समाप्ति के बाद अचानक ऑर्केस्ट्रा संचालक श्यामलाल यादव व नर्तकी मंपी गायब हो गये. मंपी के पति प्रकाश राय ने दोनों की खोजबीन की, मगर दोनों का कहीं सुराग नहीं लगा, तो थक हार कर नर्तकी के पति तरवारा चला आया. बता दें अपहृत नर्तकी मंपी के दो पुत्र क्रमश: सुबो कुमार व संजू कुमार तथा दो पुत्री पूजा कुमारी व पूर्णिमा कुमारी का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. अपहृता के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर स्थानीय पुलिस मधुबनी जायेगी और घटना की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version