आइपीवी इंजेक्शन का हुआ शुभारंभ

आइपीवी इंजेक्शन का हुआ शुभारंभरघुनाथपुर/दरौली/बड़हरिया. प्राथकि स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल में सोमवार को पोलियो के उपचार के लिए आइवीपी इंजेक्शन का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजय साह, डाॅ संजीव कुमार, डाॅ महफूज आलम ने किया़ श्री साह ने बताया कि 14 सप्ताह से अधिक के प्रत्येक बच्चे को यह आइपीवी (इनएक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

आइपीवी इंजेक्शन का हुआ शुभारंभरघुनाथपुर/दरौली/बड़हरिया. प्राथकि स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल में सोमवार को पोलियो के उपचार के लिए आइवीपी इंजेक्शन का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजय साह, डाॅ संजीव कुमार, डाॅ महफूज आलम ने किया़ श्री साह ने बताया कि 14 सप्ताह से अधिक के प्रत्येक बच्चे को यह आइपीवी (इनएक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन) बायीं जांघ में देना है़ मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मुजस्सम आलम, प्रमोद ठाकुर, मधुरेंद्र कुमार, वीणा कुमारी, उर्मिला देवी, विद्या देवी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे़ वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली में चिकित्सा प्रभारी डाॅ वकील चौहान, डाॅ धनंजय वर्मा ने इसका शुभारंभ किया़ श्री चौहान ने बताया कि ये इंजेक्शन बच्चों के लिए लाभकारी है़ बड़हरिया संवाददाता के अनुसार : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में सोमवार को पोलियो से डबल सुरक्षा के तहत आइपीवी कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, प्रमुख किरण कुमारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जेपी प्रसाद ने किया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारूल हक उर्फ डीजू बाबू, डाॅ नूरूल हक, डाॅ अशरफ अली, डाॅ रवि केशरी, डाॅ पंकज कुमार, डाॅ इरशाद अहमद, डाॅ अनिल कुमार सिंह, डाॅ. राशिद हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version