मैट्रिक की जांच परीक्षा आज से
मैट्रिक की जांच परीक्षा आज सेसीवान. जिले के सभी राजकीयकृत, प्रोजेक्ट तथा गैर सरकारी उच्च विद्यालयों में मैट्रिक की जांच परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2016 में आयोजित वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर […]
मैट्रिक की जांच परीक्षा आज सेसीवान. जिले के सभी राजकीयकृत, प्रोजेक्ट तथा गैर सरकारी उच्च विद्यालयों में मैट्रिक की जांच परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2016 में आयोजित वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि जांच परीक्षा के बाद भी इन छात्रों के लिए वर्ग संचालन जारी रहेगा. जहां जांच परीक्षा में आये अंक के आधार पर विषयवार मूल्यांकन कर छात्रों को उस विषय से संबंधित बेहतर कोचिंग प्रदान की जायेगी, ताकि वार्षिक परीक्षा में वे बेहतर अंक प्राप्त कर सकें. दो दिवसीय कृषि मेला आज सेसीवान. मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मेला अपराह्न 10 बजे से पूर्वाह्न पांच बजे तक आयोजित होगा. मेले में अनुदानित दर पर जहां किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे, वहीं बीज भी प्रदान किया जायेगा.