मवेशियों से लदा पिकअप वैन पलटा, एक की मौत

मवेशियों से लदा पिकअप वैन पलटा, एक की मौत मैरवा. थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ पर रविवार की रात मवेशियों से लदा एक पिकअप वैन पलट गया.इस घटना में गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चालक व खलासी फरार हो गये. मृतक की पहचान मनीष प्रसाद के रूप में हुई है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:57 PM

मवेशियों से लदा पिकअप वैन पलटा, एक की मौत मैरवा. थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ पर रविवार की रात मवेशियों से लदा एक पिकअप वैन पलट गया.इस घटना में गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चालक व खलासी फरार हो गये. मृतक की पहचान मनीष प्रसाद के रूप में हुई है, जो यूपी के देवरिया जनपद के बरहज बाजार निवासी रामविलास प्रसाद के पुत्र थे. बताया जाता है कि यूपी की ओर से मवेशियों से लदा पिकअप वैन सीवान की तरफ आ रहा था. इसी दौरान गश्ती दल ने उसे रोकने का प्रयास किया. पुलिस को अचानक देख चालक ने अवानक ब्रेक लगाया, तो पिकअप वैन पलट गया तथा मवेशी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने शव को कब्जे ले कर दो मवेशियों को बरामद कर थाने लायी है. पुलिस के हत्थे चढ़े चार अपराधी सीवान. रविवार की रात पुलिस ने दरौंदा थाने के अतरसन बगीचा के नजदीक लूट व बड़े अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को धर दबोचा, जिसमें एक कुख्यात अपराधी दरौंदा थाने का और तीन एमएच नगर थाने के बताये जाते हैं. पुलिस इस संबंध में कुछ बताने से बच रही है. पुलिस ने बताया कि इनसे कई लूटकांड के खुलासे की उम्मीद है. शराब दुकान में चोरी आंदर. असांव थाने के असांव बाजार स्थित एक शराब दुकान से नकदी समेत शराब की चोरी हो गयी. इस मामले में दिनेश कुमार यादव के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version