पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनायेगी भाकपा माले

सीवान : भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव काॅ विनोद मिश्र की 17 वीं पुण्यतिथि पर आगामी 18 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर विविध कार्यक्रम होंगे. इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी का विस्तार व कम्युनिस्ट आंदोलन को शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया जायेगा. पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 2:35 AM

सीवान : भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव काॅ विनोद मिश्र की 17 वीं पुण्यतिथि पर आगामी 18 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर विविध कार्यक्रम होंगे. इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी का विस्तार व कम्युनिस्ट आंदोलन को शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया जायेगा. पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने अधिक-से-अधिक लोगों को दल से जाड़ने का निर्णय लिया है.

इसके तहत अभियान चला कर क्षेत्रीय आधार पर सांगठनिक सम्मेलनों का आयोजन होगा, जिसके तहत छह फरवरी को नौतन, सात को मैरवा, आठ को जीरादेई, नौ को गुठनी,10 को दरौली,11 को आंदर,12 को रघुनाथपुर,13 को हुसैनगंज व 14 फरवरी को दरौंदा में सम्मेलन होगा. इसके अलावा आगामी 25 व 26 फरवरी को दो दिवसीय जिला सम्मेलन यहां आयोजित किया जायेगा.

उन्होंने सीवान जेल में बंद पार्टी विधायक सत्यदेव राम, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा व आरा जेल में बंद पार्टी नेता मनोज अनिल की रिहाई की मांग को लेकर जनवरी में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए मुख्यमंत्री से रिहाई की मांग किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसा कर गरीबों के आंदोलन को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, जिसका कार्यकर्ता आंदोलन के माध्यम से जवाब देंगे.

Next Article

Exit mobile version