सलमा समेत तीन नि:शक्तों को डीएम ने किया सम्मानित
सलमा समेत तीन नि:शक्तों को डीएम ने किया सम्मानित फोटो-21-मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सलमा खातून को सम्मानित करते डीएमविकलांग छात्राओं ने पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दिखायी थी प्रतिभासीवान.मंगलवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने समाहरणालय सभागार में एक सादे समारोह में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहीं तीन नि:शक्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. […]
सलमा समेत तीन नि:शक्तों को डीएम ने किया सम्मानित फोटो-21-मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सलमा खातून को सम्मानित करते डीएमविकलांग छात्राओं ने पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दिखायी थी प्रतिभासीवान.मंगलवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने समाहरणालय सभागार में एक सादे समारोह में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहीं तीन नि:शक्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. छात्राओं में सलमा खातून ने चित्रकला में प्रथम व ट्राइ साइकिल दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. प्र्रतिभागी विकलांग छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व घड़ी देकर डीएम ने सम्मानित किया. इस दौरान डीएम श्री कुमार ने छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि इन्होंने यह साबित किया है कि विकलांगता अभिशाप नहीं है. समाज को ऐसे लोगों के साथ सहयोगी रुख अपना कर प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए भविष्य में हर संभव मदद करने का भरोसा जताया. सम्मानित वाली छात्रों में सलमा खातून के अलावा सोनामती कुमारी व छात्र सोनू कुमार शामिल हैं, जो क्रमश: मध्य विद्यालय प्रेमहाता, प्रखंड पचरुखी, मध्य विद्यालय दरौंदा व मध्य विद्यालय मैरवा धाम के छात्र हैं.