डीवीएम ने ऊनी वस्त्रों का किया वितरण

डीवीएम ने ऊनी वस्त्रों का किया वितरण फोटो 20 वस्त्र वितरण करते अतिथि सीवान. मंगलवार को दयानंद वैदिक मिशन एजुकेशन एवं चैरिटेबल मैनेजमैंट सोसायटी के तत्वावधान में डीवीएम पब्लिक स्कूल पकवलिया ढाला, कंधवारा, सीवान द्वारा गरीब व असहाय लोगों की मदद करने हेतु ऊनी वस्त्र व कंबल का वितरण किया गया. विद्यालय के चेयरमैन चंद्रशेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:21 PM

डीवीएम ने ऊनी वस्त्रों का किया वितरण फोटो 20 वस्त्र वितरण करते अतिथि सीवान. मंगलवार को दयानंद वैदिक मिशन एजुकेशन एवं चैरिटेबल मैनेजमैंट सोसायटी के तत्वावधान में डीवीएम पब्लिक स्कूल पकवलिया ढाला, कंधवारा, सीवान द्वारा गरीब व असहाय लोगों की मदद करने हेतु ऊनी वस्त्र व कंबल का वितरण किया गया. विद्यालय के चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह, क्षेत्रीय निदेशक डाॅ केएन सिंह तथा विद्यालय की प्रचार्या जेबा तस्लीम ने असहाय एवं जरूरतमंदों को ठंड के कहर से उबरने के लिए मदद पर पहल की. क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि असहायों की मदद करना मानवता का ऋण चुकाना है. प्राचार्या ने कहा कि गरीबों की मदद करना नेक कामों में शामिल है. कार्यक्रम में वर्ग प्रथम से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी दिखायी. शिक्षक सरोज पाठक, सुमन सिंह, सीमा श्रीवास्तव, रिंकू कुमारी, प्रियंका पांडे, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, मुन्ना कुमार, वेद प्रकाश, अनुपमा कुमारी, पूजा कुमारी समेत अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

Next Article

Exit mobile version