बकायेदारों का कटा कनेक्शन
बकायेदारों का कटा कनेक्शन सीवान . मंगलवार को कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक के निर्देश चर चलाये गये जांच अभियान के बाद शहर के आठ बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया. जिन बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया, उनमें गांधी मैदान निवासी मनोज कुमार, गुरप्रीत सिंह, प्रद्युम्न सिंह, महादेवा निवासी स्वामी नाथ सिन्हा, दिनेश तिवारी, […]
बकायेदारों का कटा कनेक्शन सीवान . मंगलवार को कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक के निर्देश चर चलाये गये जांच अभियान के बाद शहर के आठ बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया. जिन बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया, उनमें गांधी मैदान निवासी मनोज कुमार, गुरप्रीत सिंह, प्रद्युम्न सिंह, महादेवा निवासी स्वामी नाथ सिन्हा, दिनेश तिवारी, राम इकबाल सिंह व मृत्युंजय कुमार शामिल हैं. जांच टीम में कनीय अभियंता आदर्श कुमार व विवेक कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे. जिला जज के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष से कारण पृच्छा सीवान . जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह के न्यायालय में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कारण पृच्छा का जवाब दाखिल किया, जिस पर जज ने फैसले को सुरक्षित रखा है. बताते चलें कि महिला थाना कांड संख्या 92/15 में अभियुक्त कृष्णा सिंह व मीना देवी के अधिवक्ता ने अपनी अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 1706/15 दाखिल कराया था, जिसमें जिला जज के बार-बार केस डायरी के मांगने के लिए पत्र देने के बाद भी न्यायालय में अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक दूधनाथ सिंह ने समय से केस डायरी कोर्ट में दाखिल नहीं की. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला जज ने आरक्षी अधीक्षक को निर्देशित किया था कि दूध नाथ सिंह का वेतन रोकते हुए डायरी के साथ न्यायालय में उपस्थित हो कर अपना जवाब दें. इस कड़ी में अन्य पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के भी खिलाफ जज ने इसी तरह के मामले में वेतन रोक लगाने का निर्देश एसपी को दिया था. जिस पर असांव थाना कांड संख्या 42/15 के अनुसंधानकर्ता ने कोर्ट में हाजिर हो कर डायरी देते माफी मांगी थी.