बैंक लूट के आरोपित भेजे गये जेल

बैंक लूट के आरोपित भेजे गये जेल भगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के सकरी स्थित ग्रामीण बैंक लूट कांड में शामिल पांच आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया की शेखपुरा के राजा खान, अभिषेक कुमार, बरवा काला के कन्हैया कुमार व गोपालगंज जिले के शत्रुघ्न सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

बैंक लूट के आरोपित भेजे गये जेल भगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के सकरी स्थित ग्रामीण बैंक लूट कांड में शामिल पांच आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया की शेखपुरा के राजा खान, अभिषेक कुमार, बरवा काला के कन्हैया कुमार व गोपालगंज जिले के शत्रुघ्न सिंह एवं अरमान अली को जेल भेजा गया है. मारपीट कर किया घायललकड़ी नवीगंज . प्रखंड क्षेत्र के पडौली टोले चनुआ में शुरू सिंह के पुत्र गौतम सिंह व उनकी पत्नी कृपा देवी को नाले के विवाद में पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल का इलाज पीएचसी नवीगंज में कराया गया. मामले में थाने में आवेदन दिया गया है. बोलेरो की चोरीमैरवा. नगर के मझौली रोड स्थित मैरवा के प्रसिद्ध व्यवसायी व भाजपा नेता गोपाल जी बरनवाल की बोलेरो की उनके आवास से चोरों ने चोरी कर ली़ इसकी सूचना उन्होंने थाने को दी है़ इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बोलेरो सिल्वर रंग की नयी थी़ चोर की लोगों ने की धुनाई दरौली . थाना क्षेत्र के पतौआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में दो चोरों को ताला तोड़ते हुए लोगों ने देखा और एक चोर को भागते समय पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version