बैंक में सुविधाएं नहीं होने से ग्राहक हो रहे परेशान
बैंक में सुविधाएं नहीं होने से ग्राहक हो रहे परेशान सिसवन . प्रखंड क्षेत्र के सबसे अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करनेवाली बैक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर में आये दिन ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बैक में लगभग 60 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. सुबह सात बजे से ही गेट के […]
बैंक में सुविधाएं नहीं होने से ग्राहक हो रहे परेशान सिसवन . प्रखंड क्षेत्र के सबसे अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करनेवाली बैक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर में आये दिन ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बैक में लगभग 60 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. सुबह सात बजे से ही गेट के बाहर लोगों जुटना शुरू हो जाता है. जबकि बैंक सुबह 10 बजे से खुलता है. बैंक का शटर खुलते ही धक्का- मुक्की होने लगती है. कैश काउंटर कम होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है. बैंक प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार किया जा रहा है. लोगों की परेशानियों के संबंध में विभाग को लिखा गया है. बैंक में सीमित जगह है. स्पेस नहीं होने के चलते व्यवस्था नहीं हो पा रही है. 22 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण सिसवन . पारिवारिक लाभ योजना के तहत बुधवार को रेफरल अस्पताल सिसवन में एएस खान चिकित्सा प्रभारी की देख-रेख में 22 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. सहयोगी के रूप में डाॅ मनीष कुमार,डाॅ सुरेंद्र प्रसाद, एएनएम रंजीता कुमारी, सरोज कुमारी, निर्मला कुमारी, हीरा साहनी मौजूद थे. महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रुपये का चेक भी दिया गया.