प्राइवेट लोगों के भरोसे है जंकशन का पूछताछ काउंटर
प्राइवेट लोगों के भरोसे है जंकशन का पूछताछ काउंटर टिकट जांच के लिए सीवान जंकशन पर हैं चार टीटीइसुचारु रूप से काम करने के लिए सीवान जंक्शन पर चाहिए नौ टीटीइफोटो:-16 सीवान जंकशन का पूछताछ काउंटर.सीवान . सीवान जंकशन के पूछताछ काउंटर को रेल के कर्मचारी नहीं ,बल्कि प्राइवेट लोग चलाते हैं. इस बात की […]
प्राइवेट लोगों के भरोसे है जंकशन का पूछताछ काउंटर टिकट जांच के लिए सीवान जंकशन पर हैं चार टीटीइसुचारु रूप से काम करने के लिए सीवान जंक्शन पर चाहिए नौ टीटीइफोटो:-16 सीवान जंकशन का पूछताछ काउंटर.सीवान . सीवान जंकशन के पूछताछ काउंटर को रेल के कर्मचारी नहीं ,बल्कि प्राइवेट लोग चलाते हैं. इस बात की जानकारी रेल के करीब सभी रेल पदाधिकारियों को है, लेकिन कोई पूछताछ काउंटर की इस व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रहे. सभी बस इतना जानते हैं कि पूछताछ काउंटर चल रहा है. कौन चला रहा है? इससे उनका कुछ लेना-देना नहीं है. पूछताछ काउंटर पर लाखों की कीमती मशीनें लगी हैं. इन मशीनों को रेल के अधिकारी अनजान लोगों को सौंप देते हैं. इतना ही नहीं ट्रेनों की स्थिति बताने वाले कंप्यूटर को प्राइवेट आदमी ऑपरेट भी करते हैं. पूछताछ काउंटर पर तैनात इन कर्मचारियों को पैसे कौन देता है? इस सवाल को जवाब तो रेल के स्थानीय अधिकारी ही देंगे. अभी कुछ दिनों पूर्व ही पूछताछ काउंटर का सिस्टम जल गया. सिस्टम कैसे जला? यह जांच का विषय है. सीवान जंकशन पर सीआइटी सहित चार टीटीइ टिकट जांच के लिए लगाये गये हैं. पूछताछ काउंटर की जचाबदेही टीटीइ पर ही है. आठ घंटे के एक ड्यूटी रोस्टर में कम-से-कम तीन टीटीइ चाहिए. इस प्रकार तीन रोस्टर में कम-से-कम नौ टीटीइ की जरूरत है. चार टीटीइ कैसे व्यवस्था को चलायेंगे. इस बात को रेल के वरीय अधिकारियों को सोचना चाहिए. कई बार तो ऐसा देखने को मिलता है कि स्टेशन पर टीटीइ के दर्शन ही नहीं होते हैं.पूछताछ काउंटर भी प्राइवेट लोगों के नहीं रहने पर खाली रहता है. करीब चार दिनों से पूछताछ काउंटर का सिस्टम जला है. किसी को चिंता नहीं है कि यात्रियों को परेशानी हो रही है.क्या कहते हैं अधिकारी सीवान जंकशन पर स्टाफ की कमी है. किसी तरह काम चलाया जाता है.नया डिस प्ले बोर्ड लगाने के दौरान शार्ट सर्किट हो जाने से पूछताछ काउंटर का सिस्टम जल गया है. जल्द ही बन जायेगा. एचएन सिंह,सीआइटी