ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशक्षिण शुरू
ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरूभगवानपुर हाट. ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के चयन हेतु आइपीपीइ-2 के तहत प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. इसमें मनरेगा से संबंधित योजनाओं का चयन एवं प्लानिंग करनी है. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ रवि सिन्हा ने किया. प्रशिक्षक के रूप में पीओ रामनुज पंडित, बीपीएम ईश्वर चंद कुशवाहा, कनीय अभियंता जगत […]
ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरूभगवानपुर हाट. ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के चयन हेतु आइपीपीइ-2 के तहत प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. इसमें मनरेगा से संबंधित योजनाओं का चयन एवं प्लानिंग करनी है. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ रवि सिन्हा ने किया. प्रशिक्षक के रूप में पीओ रामनुज पंडित, बीपीएम ईश्वर चंद कुशवाहा, कनीय अभियंता जगत कुमार राम थे. प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों को योजनाओं के चयन का गुर सिखाया गया. इसके तहत सभी बीपीएल परिवार को रोजगार से जोड़ने के लिए उनकी पसंद की योजना के चयन की जानकारी देनी होगी. प्रशिक्षण में सभी विकास मित्र, कृषि सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, पीआरएस एवं आंगन बाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. कारतूस के साथ एक गिरफ्तारभगवानपुर हाट. मलमलिया पंप के पास मंगलवार की रात्रि पुलिस गश्ती के दौरान एक युवक को कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक शेखपुरा निवासी फैसल खां बताया जाता है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. सीओ को मिला एसडीपीओ का प्रभार भगवानपुर हाट. अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है.