एटीएम में पैसा नहीं रहने से परेशानी
एटीएम में पैसा नहीं रहने से परेशानीहसनपुरा . प्रखंड स्थिति हसनपुरा अंसारी मार्केट में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में पैसा उपलब्ध नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पैसे की निकासी के लिए लोगों को मजबूरन आंदर, चैनपुर, गोपालपुर तथा सीवान जाना पड़ रहा है. बताया जाता है […]
एटीएम में पैसा नहीं रहने से परेशानीहसनपुरा . प्रखंड स्थिति हसनपुरा अंसारी मार्केट में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में पैसा उपलब्ध नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पैसे की निकासी के लिए लोगों को मजबूरन आंदर, चैनपुर, गोपालपुर तथा सीवान जाना पड़ रहा है. बताया जाता है कि बैंक द्वारा पैसे डालने के एक-दो दिन तक उपभोक्ताओं को भरपूर सेवा मिलती है, उसके बाद स्थिति पहले जैसी बन जातक है. स्थानीय उपभोक्ताओं ने बैंक के वरीय पदाधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.हसनपुरा की सड़क बनने से लोगों में हर्ष हसनपुरा . हसनपुरावासियों को लंबे इंतजार के बाद अरंडा-हसनपुरा में पीसीसी सडक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष है. स्थानीय लोगों की मांग पर दरौदा विधायक कविता सिंह ने अपने ऐच्छिक मद से 69.2 लाख की लागत से बननेवाली पीसीसी सड़क का टेंडर किया था. वहीं दूसरी ओर पीसीसी सड़क की चौड़ाई 12 फुट चार ईंच होने से आमने-सामने से दो वाहनों के साइड लेने में होनेवाली समस्या से लोगों में मायूसी है.