दहशत के साये में जी रहा स्वतंत्रता सेनानी का परिवार

दहशत के साये में जी रहा स्वतंत्रता सेनानी का परिवार मामला जमीन विवाद का फोटो-28 -पीड़ित परिवार. तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना के बाद से चौधरी पट्टी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जयकिशुन सिंह के परिवार के लोग दहशत में जी रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:42 PM

दहशत के साये में जी रहा स्वतंत्रता सेनानी का परिवार मामला जमीन विवाद का फोटो-28 -पीड़ित परिवार. तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना के बाद से चौधरी पट्टी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जयकिशुन सिंह के परिवार के लोग दहशत में जी रहे हैं. बता दें कि तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित विवादित भूमि स्वर्गीय जयकिशुन सिंह की थी, जिसमें डीके सारंगपुर गांव निवासी पारस प्रसाद जियकशुन सिंह से भाड़े पर लेकर अपनी दुकान चलता था. जब तक जयकिशुन सिंह जिंदा थे, भाड़ा समय से मिलता था उनके मरने के बाद पारस प्रसाद ने अपनी भूमि बता कर भाड़ा देना बंद कर दिया और साथ ही और अधिक बढ़ कर कब्जा करने लगा. इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था. उसी दौरान गत दिनों दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष के घायलों के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पीड़ित परिवार ने यह आरोप लगाया कि पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है. अभी तक उभय पक्ष के एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. आये दिन इन अभियुक्तों द्वारा आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है. जिससे पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सेनानी परिवार द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं. मामला वरीय अधिकारियों की सुपरविजन रिपोर्ट से लटका हुआ है. आदेश मिलने पर गिरफ्तारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version