बिना भेदभाव होगा गोरेयाकोठी का विकास: सत्यदेव
बिना भेदभाव होगा गोरेयाकोठी का विकास: सत्यदेव फोटो- 29- समारोह को संबोधित करते विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह. बसंतपुर. आज जो सम्मरन आप लोगों ने दिया है, इसके वास्तविक हकदार आप हैं. जिस प्यार व स्नेह का परिचय दिया है उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. अब बिना भेदभाव के गोरेयाकोठी विधानसभा […]
बिना भेदभाव होगा गोरेयाकोठी का विकास: सत्यदेव फोटो- 29- समारोह को संबोधित करते विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह. बसंतपुर. आज जो सम्मरन आप लोगों ने दिया है, इसके वास्तविक हकदार आप हैं. जिस प्यार व स्नेह का परिचय दिया है उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. अब बिना भेदभाव के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र का विकास होगा. विधायक नहीं भाई व बेटा बन कर आपके बीच में रहूंगा. उक्त बातें लकड़ी नबी गंज में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष समीमुल्लाह सिद्दीकी व संचालन राजद नेता सुरेंद्र पांडेय ने किया. इस दौरान बीडीओ आशीष मिश्रा, पप्पू सिंह, बीइओ विजय शंकर दूबे, श्रीकांत सिंह ने विधायक को अंग वस्त्र व फुल माला से स्वागत किया. मौके पर रवींद्र यादव, हैदर अली, हरेराम प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, आसिम अंसारी, राजवंशी यादव आदि उपस्थित थे.