जेआर कॉन्वेंट में वज्ञिान प्रदर्शनी आज
जेआर कॉन्वेंट में विज्ञान प्रदर्शनी आजदरौली. प्रखंड क्षेत्र के सुनीता विद्या नगरी दोन स्थित जेआर कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार करेंगे. विद्यालय के निदेशक कुमार बिहारी पांडे ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के मौके पर बिहार में पहली बार सीबीएसइ संचालित इस […]
जेआर कॉन्वेंट में विज्ञान प्रदर्शनी आजदरौली. प्रखंड क्षेत्र के सुनीता विद्या नगरी दोन स्थित जेआर कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार करेंगे. विद्यालय के निदेशक कुमार बिहारी पांडे ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के मौके पर बिहार में पहली बार सीबीएसइ संचालित इस संस्थान के बच्चों को जॉन इलियट प्राइवेट आइटीआइ, जो कैंपस में ही स्थित है, में तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी. इसमें सात, आठ, नौ, 10, 11 व 12वें वर्ग के बच्चे शामिल होगे. श्री पांडे ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग छह से लेकर वर्ग नवम तक के बच्चों द्वारा पोल्यूशन कंट्रोल, पानी की बरबादी, बिजली बनाने की विधि सहित अन्य प्रोजेक्ट के तहत बने मॉडलों का प्रदर्शन किया जायेगा.