नेशनल शूटिंग में चयनित हुआ सूर्यजीत
नेशनल शूटिंग में चयनित हुआ सूर्यजीत फोटो 27 चयनित छात्रसीवान. शहर के विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 10 के छात्र सूर्यजीत यादव का चयन राष्ट्रीयस्तर पर होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जिसका आयोजन 21 से 24 दिसंबर तक इंदौर (म.प्र.) में होना तय है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व चयनित […]
नेशनल शूटिंग में चयनित हुआ सूर्यजीत फोटो 27 चयनित छात्रसीवान. शहर के विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 10 के छात्र सूर्यजीत यादव का चयन राष्ट्रीयस्तर पर होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जिसका आयोजन 21 से 24 दिसंबर तक इंदौर (म.प्र.) में होना तय है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व चयनित छात्रों को बिहार युवा खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए कल्याण विगहा, नालंदा के शूटिंग रेंज में 16 से 20 दिसंबर तक अभ्यास का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति के पश्चात विद्यालय के छात्र सहित अन्य प्रतिभागी इंदौर जायेंगे. ज्ञातव्य हो कि छात्र सूर्यजीत यादव का चयन राज्यस्तरीय 10 मीटर एयर रायफल पीपसाइड प्रतियोगिता में नालंदा में 24-25 सितंबर 2015 को आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर हुआ, जो सारण कमिश्नरी के एकमात्र खिलाड़ी है. विद्यालय की प्राचार्य जयाप्रदा कुमारी, चेयरमैन डाॅ ओमप्रकाश तथा निदेशक विलाश गिरि ने कहा कि उक्त छात्र राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे एवं पदक लेकर बिहार का गौरव बढ़ायेंगे.