हत्याकांड के अभियुक्त भेजे गये जेल गोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव निवासी हीरा साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह हत्या के मामले में अभियुक्त था. मालूम हो कि नौ नवंबर को छितौली व आज्ञा गांव में दो शवों को पुलिस ने बरामद किया था. इसी मामले में वह अभियुक्त है. इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.सीओ ने मठ के रसोइया को दिया ऊनी वस्त्रगोरेयाकोठी . प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर पहुंच कर सीओ राजेश कुमार ने मठिया के रसोइया गुला भगत को कंबल व अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराये. ठंड में मठ में रहनेवाले कर्मियों के पास ऊनी वस्त्र नहीं थे. इस दौरान कुछ लोगों ने सीओ से शिकायत की कि मठ की जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने स्थल का भी निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मठ की अगली बैठक 20 दिसंबर को होगी.विवाहिता की हत्या में ससुर को भेजा गया जेलतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के नामजद अभियुक्त रामराज महतो को स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात्रि उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जिसे गुरुवार को जेल भेजा गया . बता दें कि गोपालगंज जिले के बरौली थाने के नेवरी गांव निवासी जीवलाल महतो की पुत्री संजू महतो की शादी अप्रैल ,2007 में जीबी नगर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के रामराज महतो के पुत्र कंचन महतो से हुई थी, जिसे दहेज के लिए 13 मार्च, 2015 को मौत के घाट उतार दिया गया था, जिसमें मृतका के पिता जीवलाल महतो ने स्थानीय थाने में पचरुखी/जीबी नगर थाना कांड संख्या 56/15 में पति कंचन महतो, ससुर रामराज महतो व सास सिझरि देवी को नामजद किया था.पति कंचन महतो ने पुलिसिया दबाव में थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं पुलिस ने ससुर रामराज महतो को बुधवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया .
BREAKING NEWS
हत्याकांड के अभियुक्त भेजे गये जेल
हत्याकांड के अभियुक्त भेजे गये जेल गोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव निवासी हीरा साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह हत्या के मामले में अभियुक्त था. मालूम हो कि नौ नवंबर को छितौली व आज्ञा गांव में दो शवों को पुलिस ने बरामद किया था. इसी मामले में वह अभियुक्त है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement