सीवान : जदयू के जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की जमानत याचिका पर शनिवार को जिला जज के कोर्ट में सुनवाई होगी. शिव जी हत्याकांड में आरोपित विधायक रमेश सिंह कुशवाहा को चार दिन पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद सिंह की अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था,
जिसके बाद अब विधायक की तरफ से जमानत याचिका के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में शुक्रवार को अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने आवेदन दिया, जिस पर शनिवार को कोर्ट में सुनवाई होगी.जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अवकाश के चलते कार्यभार तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सुभाष प्रसाद के जिम्मे है.