घटिया नर्मिाण पर जताया विरोध, रोका काम
जीरादेई : शनिवार को सीवान-मैरवा मुख्य पथ स्थित सोन नदी हो रहे घटिया रेलिंग निर्माण तथा मानक के अनुसार रेलिंग का चौड़ाई नहीं बनाये जाने पर क्षेत्र के लोग विरोध जताते हुए काम को रोक दिया. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मो. क्यूम अंसारी के नेतृत्व में पहचे दर्जनों की संख्या में लागों ने काम रोकते […]
जीरादेई : शनिवार को सीवान-मैरवा मुख्य पथ स्थित सोन नदी हो रहे घटिया रेलिंग निर्माण तथा मानक के अनुसार रेलिंग का चौड़ाई नहीं बनाये जाने पर क्षेत्र के लोग विरोध जताते हुए काम को रोक दिया. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मो. क्यूम अंसारी के नेतृत्व में पहचे दर्जनों की संख्या में लागों ने काम रोकते हुए जिला पदाधिकारी से तत्काल मानक के अनुसार रेलिंग की चौड़ाई बनाने की मांग की.
श्री अंसारी का कहना था कि पहले 10 इंच चौड़ा रेलिंग का निर्माण हुआ था अब 5 इंच चौड़ा ही हो रहा जो बेहद कमजोर हैं. साथ में पहुंचे अन्य लोगों का कहना था कि सीमेंट और बालू के आठ एक के अनुपात से तैयार माल से इंट का जुड़ाई किया जा रहा है.
जबकि काम कर रहे मिस्त्री निजामुद्दीन ने छह एक के अनुपात से तैयार माल से जुड़ाई करने की बात कही. लोगों का कहना था कि जब रेलिंग के रूप में 10 इंच मोटा दीवाल आसानी से टूट जा रहा है तो 5 इंच मोटे दीवार की क्या बिसात है?.
जिला पदाधिकारी से नये पुल निर्माण की भी मांग की. इनका कहना था कि पुल की चौड़ाई कम होने से अक्सर गाडि़यां पुल का रेलिंग तोड़ते हुए सोन नदी में गिर जाती हैं. लगभग दस दिन पूर्व बालू से लदा ट्रक पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर पड़ा था. तब ट्रक के ड्राइवर ने कहा था कि सड़क चौड़ा और पुल संकरा होने के कारण कुहासे में समझ नहीं आया और ट्रक पलट गया.
इससे पूर्व भी कई बार घटनाएं हो चुकी है और पदी में गाडि़यां पलटती रही हैं. विरोध कर रहे ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पुल के दोनो ओर लगे लोहे के गार्ड पर रेडियम पेंट नहीं होना भी हादसे का बड़ा कारण हैं. विरोध करने वालों में अजित सिंह,ब्रजेश राय,मृत्युंजय यादव,मंटू बैठा,गोविंद कुमार,गुड्डू सिंह,उदय भान प्रसाद,विजय पांडे व मुकेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.