हुजूर ! स्कूल में मिल रहा खराब खाना
हुजूर ! स्कूल में मिल रहा खराब खानामामला गोरेयाकोठी के रामपुर उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय कासीवान. हूजूर विद्यालय में घटिया किस्म का मिड डे मिल का निर्माण किया जा रहा है. और बच्चे विद्यालय में कम आते हैं और हाजिरी ज्यादा बच्चों की बनायी जा रही है. यह शिकायत गोरेयाकोठी के हरिहरपुर काला पंचायत के […]
हुजूर ! स्कूल में मिल रहा खराब खानामामला गोरेयाकोठी के रामपुर उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय कासीवान. हूजूर विद्यालय में घटिया किस्म का मिड डे मिल का निर्माण किया जा रहा है. और बच्चे विद्यालय में कम आते हैं और हाजिरी ज्यादा बच्चों की बनायी जा रही है. यह शिकायत गोरेयाकोठी के हरिहरपुर काला पंचायत के रामपुर गांव से आये मो. अस्बाबूल्लाह ने डीएम के जनता दरबार में डीएम महेंद्र कुमार को आवेदन देते हुए कही. उन्होंने कहा कि राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में काफी अनियमितता है. रसोइया कार्य करने नहीं आती है. विद्यालय का भवन बनाने में काफी अनियमितता बरती गयी है. उन्होंने डीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सीओ ने मठ के रसोइया को दिया ऊनी वस्त्रफोटो 08 वस्त्र देते सीओगोरेयाकोठी(सीवान). प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचकर सीओ राजेश कुमार ने मठिया के रसोइया गुला भगत को कंबल व ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराया. ठंड में मठ में रहने वाले कर्मियों के पास ऊनी वस्त्र नहीं थे. जिसके बाद रसोइया ने सीओ से ऊनी वस्त्र की मांग की थी. उसके बाद मठ पर पहुंच कर उन्होंने कंबल सहित अन्य वस्त्र रसोइया को दिये. इस दौरान कुछ लोगों ने सीओ से शिकायत किया कि मठ के जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने स्थल का भी निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मठ की अगली बैठक 20 दिसंबर को होगी.हत्याकांड के आरोपित को जेलगोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव निवासी हीरा साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वे हत्या के मामले में अभियुक्त थे. मालूम हो कि 9 नवंबर को छितौली व आज्ञा गांव में दो शव को पुलिस ने बरामद किया था. इसी मामले में वह आरोपित है.