पुलिस की सख्ती, हथियार तस्कर समेत लूट कांड का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस की सख्ती, हथियार तस्कर समेत लूट कांड का आरोपित गिरफ्तारसमकालीन अभियान में 159 वारंटी गिरफ्तार, 31 को भेजा गया जेल फोटो-11 प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य. सीवान. हाल में बढ़ी आपराधिक घटनाओं व पुलिस कप्तान के कड़े रूख के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार की रात चलाये गये विशेष समकालीन […]
पुलिस की सख्ती, हथियार तस्कर समेत लूट कांड का आरोपित गिरफ्तारसमकालीन अभियान में 159 वारंटी गिरफ्तार, 31 को भेजा गया जेल फोटो-11 प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य. सीवान. हाल में बढ़ी आपराधिक घटनाओं व पुलिस कप्तान के कड़े रूख के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार की रात चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में 159 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 31 को जेल भेज दिया गया. और बाकी को पुलिस ने थाने से ही बेल पर छोड़ दिया. इस दौरान कुर्की जब्ती के दस मामलों का भी निबटारा किया गया. इस दौरान हुसैनगंज लूट कांड का आरोपित रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं असांव थाना क्षेत्र से सुमित कुमार को पकड़ा गया, जो क्षेत्र का नामी अवैध हथियार का कारोबारी बताया जाता है. पुलिस को 2014 से उसकी तलाश थी. उसे 2014 में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. लेकिन व पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रहा था. वहीं असांव से हीं कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया गया. जीवी नगर के अपहरण व रेप के आरोपी नागेंद्र सिंह, भगवान तुरहा व टिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं एमएच नगर के गेंदा भगत को भी जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी सौरभ कुमार साह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का अभियान तेज है. लापरवाह पुलिस कर्मी दंडित होंगे.