फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही शक्षिकिा
फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिकासिसवन (सीवान). मध्य विद्यालय उर्दू अलिनगर भीखपुर के शिक्षिका कुमारी प्रतिभा सिंह फर्जी सर्टिफिकेट पर नियोजित हुई है. इसकी तस्दीक शिक्षका के देवर विकास कुमार सिंह ने बीडीओ अभिषेक चंदन को शिकायती आवेदन दे कर की है. बीडीओ ने इस संबंध में जांच करने का आदेश बीइओ गुलाम सरवर […]
फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिकासिसवन (सीवान). मध्य विद्यालय उर्दू अलिनगर भीखपुर के शिक्षिका कुमारी प्रतिभा सिंह फर्जी सर्टिफिकेट पर नियोजित हुई है. इसकी तस्दीक शिक्षका के देवर विकास कुमार सिंह ने बीडीओ अभिषेक चंदन को शिकायती आवेदन दे कर की है. बीडीओ ने इस संबंध में जांच करने का आदेश बीइओ गुलाम सरवर को दिया. बीइओ ने 24 घंटे के अंदर शिक्षिका से प्रमाणपत्र की मांग की थी. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी अब तक प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराने पर स्थापना ने शिक्षिका का वेतन स्थगित कर दिया है. शिक्षिका से सात दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. बीइओ ने कहा कि स्पष्टीकरण नहीं देने पर डीएम को सूचना दी जायेगी.