सीवान के किशोर की गोपालगंज में मौत
सीवान के किशोर की गोपालगंज में मौत तरवारा/गोरेयाकोठी. जीवी नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली गांव के गोविंद कुमार सिंह के पुत्र गोलू कुमार की मौत गोपालगंज जिले के बैकुंठ पुर थाना क्षेत्र के करतालपुर गांव में खेलने के दौरान बिचाली मशीन के चपेट में आ जाने से हो गई. वह अपने मामा के गांव करतालपुर […]
सीवान के किशोर की गोपालगंज में मौत तरवारा/गोरेयाकोठी. जीवी नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली गांव के गोविंद कुमार सिंह के पुत्र गोलू कुमार की मौत गोपालगंज जिले के बैकुंठ पुर थाना क्षेत्र के करतालपुर गांव में खेलने के दौरान बिचाली मशीन के चपेट में आ जाने से हो गई. वह अपने मामा के गांव करतालपुर गांव गया था. घटना की जानकारी मिलते हीं गांव में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार मामा के घर खेल रहा था. उसी दौरान विचाली मशीन में दब कर गंभीर रूप से जखमी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है .