निरंकारी सत्संग में शामिल हुए लोग
निरंकारी सत्संग में शामिल हुए लोगतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय तरवारा के परिसर में गणेश सिंह की अध्यक्षता में संत निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया. मंच संचलान शिक्षक विक्रमा प्रसाद ने किया. चंचल स्वामी ने कहा कि परमात्मा ने मानव को ज्ञानी पुरुष बना कर विश्व कल्याण के लिए […]
निरंकारी सत्संग में शामिल हुए लोगतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय तरवारा के परिसर में गणेश सिंह की अध्यक्षता में संत निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया. मंच संचलान शिक्षक विक्रमा प्रसाद ने किया. चंचल स्वामी ने कहा कि परमात्मा ने मानव को ज्ञानी पुरुष बना कर विश्व कल्याण के लिए भेजा है, लेकिन आज मानव अपने पथ से भटक गया है, जिसके कारण विश्व में अराजकता फैली हुई है. जब तक मनुष्य एक सूत्र में नहीं बंधेंगे, भाईचारा स्थापित नहीं होगा. लोगों में जब तक सद्भावना नहीं होगी, तब तक गुरु का दर्शन नहीं हो सकता. मौके पर भजन व संगीत का कार्यक्रम नारायण कुमार, तारकेश्वर कुमार, कौशल कुमार, अच्छे लाल कुमार व सुगांती कुमारी ने प्रस्तुत किया. मौके पर राधा राम, कैलाश पंडित, योगेंदर सिंह, नथुनी सिंह, रामजीत यादव के अलावा सैकड़ों भक्त उपस्थित थे.