संविदा कर्मियों को स्थायी करे सरकार

संविदा कर्मियों को स्थायी करे सरकारफोटो: 24 -बैठक में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मी.सीवान . रविवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक राम नगीना चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राज्य के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार से स्वास्थ्य के अधिकार को संविधान के मौलिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:25 PM

संविदा कर्मियों को स्थायी करे सरकारफोटो: 24 -बैठक में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मी.सीवान . रविवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक राम नगीना चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राज्य के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार से स्वास्थ्य के अधिकार को संविधान के मौलिक अधिकार में शामिल करते हुए आइपीएचएस के अनुरूप जनसंख्या के आधार पर उपकेंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों का सृजन करते हुए ठेका उन्मूलन अधिनियम 1970 के अनुसार स्थायी करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी संविदा कर्मी, आशा, ममता, कुरियर, ऐंबुलेंस चालक, टेक्निशियन, डाटा इंट्री, आपरेटर सहित अन्य ने सरकार से मांग की कि संवर्ग सेवा नियमावली बनाने तथा निदेशालय के आदेश के आलोक में जिन संवर्ग की नियमावली प्रकाशित हो चुकी है, उनके प्रोन्नति के पदों को सृजित करते हुए वरीयता के आधार पर प्रोन्नत पदों पर पद स्थापित करते हुए वेतनमान निर्धारण की मांग की. इस दौरान जिला मंत्री सुधीर कुमार,बैजनाथ प्रसाद,विजय सिंह व दुर्गावती देवी आदि उपस्थित थे. जनवादी लेखक संघ ने की बैठकफोटो: 25 -संबोधित करते मार्कंडेय.सीवान . नगर के वीएम मध्य विद्यालय के प्रांगण में जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में भीष्म साहनी जन्म शताब्दी वर्ष के परिपेक्ष में लोक तंत्र व धार्मिक सहिष्णुता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उस्ताद कमर सीवानी ने की. कार्यक्रम का संचालन मार्कंडेय ने किया. प्रीतेश रंजन ने भीष्म साहनी की साहित्यिक चेतना पर प्रकाश डालते हुए तमस उपन्यास की केंद्रीय संवेदना को उजागर किया. युगल किशोर दूबे ने भीष्म साहनी को प्रगतिशील एवं मानवतावादी विचार धारा से ओत-प्रोत बताया. शिव नाथ सिंह ने धर्म के नाम पर जहर घोलनेवाले असामाजिक तत्वों से बचने की सलाह दी. अध्यक्षता कर रहे श्री सीवानी ने सीवान के साहित्यकारों को अपनी लेखनी से समाज में शांति एवं सद्भाव पैदा करने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version