समकालीन छापेमारी में 207 गिरफ्तार सीवान . जिले में शनिवार की रात जिलास्तरीय समकालीन छापेमारी अभियान चलाला गया. इसमें 207 अभियुक्तों की पुलिस ने गिरफ्तारी की, जिनमें से 34 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं 39 जमानतीय वारंट, 69 अजमानतीय वारंट एवं दो कुर्की का निष्पादन किया गया.वाहनों की हुई जांचहुसैनगंज . थानाक्षेत्र की मुख्य सड़कों पर रविवार को अभियान चला कर बाइक की जांच थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय की देख-रेख में की गयी. इस दौरान जांच में कई वाहनों पर जुर्माना लगाया गया.प्राइवेट स्कूल यूनियन की बैठकभगवानपुर हाट .रविवार को मुख्यालय में प्राइवेट स्कूल यूनियन की बैठक निहारिका शिक्षा संस्थान में हुई. इसमें यूनियन के संरक्षक वृजकिशोर सिंह कवि के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस दौरान यू डाएस फाॅर्म भरकर जल्द-से-जल्द जमा करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके देवेंद्र सिंह,मो कासिम अंसारी, सरेंद्र शर्मा, विनय कुमार श्रीवास्तव, संदीप पर्वत, जन्मेजय कुमार,अजय कुमार सिंह,जफर अली आदि उपस्थित थे.
समकालीन छापेमारी में 207 गिरफ्तार
समकालीन छापेमारी में 207 गिरफ्तार सीवान . जिले में शनिवार की रात जिलास्तरीय समकालीन छापेमारी अभियान चलाला गया. इसमें 207 अभियुक्तों की पुलिस ने गिरफ्तारी की, जिनमें से 34 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं 39 जमानतीय वारंट, 69 अजमानतीय वारंट एवं दो कुर्की का निष्पादन किया गया.वाहनों की हुई जांचहुसैनगंज . थानाक्षेत्र […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है