अपहर्ता समेत 10 गिरफ्तार
अपहर्ता समेत 10 गिरफ्तार दरौली . समकालीन अभियान के दौरान थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम के नेतृत्व में फरार वारंटियों में से 10 को गिरफ्तार किया गया़ उक्त छापेमारी में 188/15 के अपहरण के अभियुक्त हरेराम राम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जो शुंभु राम के लड़के दीपक राम के अपहरण के मामले में […]
अपहर्ता समेत 10 गिरफ्तार दरौली . समकालीन अभियान के दौरान थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम के नेतृत्व में फरार वारंटियों में से 10 को गिरफ्तार किया गया़ उक्त छापेमारी में 188/15 के अपहरण के अभियुक्त हरेराम राम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जो शुंभु राम के लड़के दीपक राम के अपहरण के मामले में आरोपित था़मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजनमैरवा : नगर के प्राणगढ़ी रोड में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को आयोजन अग्रीमा हेल्थ केयर के तत्वावधान में किया गया, जिसमें नाक, कान, गला विशेषज्ञ डाॅ शादाब व हड्डी रोग चिकित्सक मशरूर आलम ने अपना योगदान दिया़ शिविर के आयोजक डाॅ संतोष ठाकुर ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में 82 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. शिविर में महिला रोगियों की जांच डाॅ संजिता कुमारी ने की तथा उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया़ पांच वर्षाें से नहीं हुई नाले की सफाई मैरवा . नगर के बीचोबीच स्थित स्लम बस्ती कुम्हार टोली के नाले की सफाई लगभग पांच वर्षाें से नहीं हुई है, जिसके कारण उक्त स्थान पर रहने वालों को काफी परंशानी हो रही है. उक्त स्थान वार्ड नं छह के अंतगर्त आता है़ लगभग पांच सौ की आबादी व 50 परिवारों वाले इस टोले में सभी पिछड़े व अतिपिछड़े जाति के लोग ही रहते हैं, जो कभी नगर पंचायत में जाकर शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाते़ इस टोले के चारों ओर नगर का मुख्य मार्ग है, जिसकी सफाई हर रोज ही होती है. निवासी अनिल कुमार, शंकर व मनोज कुमार बताते हैं कि उन्हें समझ में नहीं आता कि आखिर इस टोले की ओर किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता़