विधायक हरिशंकर ने जताया आभार
विधायक हरिशंकर ने जताया आभार फोटो: 33 विधायक का स्वागत करते ग्रामीणहुसैनगंज. रघुनाथपुर विधानसभा के राजद विधायक हरिशंकर यादव ने रविवार को विस चुनाव में सफलता प्राप्त करने के बाद क्षेत्र में अपने मतदाताओं से जनसंपर्क किया़ इस दौरान सरेया, बल्ली, खरसंडा, धूमनगर, चालाकपुर, रहीमपुर आदि गांवों का दौरा किया. लोगों ने विधायक से सरेया […]
विधायक हरिशंकर ने जताया आभार फोटो: 33 विधायक का स्वागत करते ग्रामीणहुसैनगंज. रघुनाथपुर विधानसभा के राजद विधायक हरिशंकर यादव ने रविवार को विस चुनाव में सफलता प्राप्त करने के बाद क्षेत्र में अपने मतदाताओं से जनसंपर्क किया़ इस दौरान सरेया, बल्ली, खरसंडा, धूमनगर, चालाकपुर, रहीमपुर आदि गांवों का दौरा किया. लोगों ने विधायक से सरेया और सिंगरपट्टी के बीच पुल निर्माण, चालाकपुर और रहीमपुर गांव के लोगों ने गांव में बिजली पुहंचाने की मांग की़ वहीं विधायक श्री यादव ने कहा कि बहुत जल्द आप लोगों की समस्याओं का निदान किया जाोगा और एक साल के अंदर पुल का भी निर्माण कराया जायेगा. विधायक श्री यादव ने प्रभात खबर को बताया है कि मेरी पहली प्राथमिकता खेती के लिए सिंचाई की सुविधा, नहर, बिजली, नदी में पुल तथा सड़क बनाना है़ सरकारी लाभ गरीबों, अनुसूचित जाति,जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ी तथा अति पिछड़ा एवं महिलाओं तथा वृद्धों को पहुंचाया जायेगा. मौके पर अर्जुन यादव, विनोद यादव, राजेंद्र यादव, मैनुद्दीन अंसारी, अख्तर अली, परमात्मा यादव, महमद आलिम, नेसार अहमद, कलीम अंसारी, रिजवान अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.