वद्यिालय के निरीक्षण में एमडीएम में मिली अनियमितता
विद्यालय के निरीक्षण में एमडीएम में मिली अनियमितता बड़हरिया. विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने व व्याप्त अनियमितता दूर करने के लिए शिक्षा विभाग सक्रिय है. सोमवार को बीइओ अशोक कुमार पांडे ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शहबाचक, प्राथमिक विद्यालय कुवही, नया प्राथमिक विद्यालय खानपुर, मध्य विद्यालय माधोपुर, उमवि बाबू हाता, उमवि मकतब बाबू हाता […]
विद्यालय के निरीक्षण में एमडीएम में मिली अनियमितता बड़हरिया. विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने व व्याप्त अनियमितता दूर करने के लिए शिक्षा विभाग सक्रिय है. सोमवार को बीइओ अशोक कुमार पांडे ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शहबाचक, प्राथमिक विद्यालय कुवही, नया प्राथमिक विद्यालय खानपुर, मध्य विद्यालय माधोपुर, उमवि बाबू हाता, उमवि मकतब बाबू हाता व उमवि शेखपुरा की जांच की. जांच के क्रम में तमाम विद्यालयों में शिक्षक तो उपस्थित पाये गये, लेकिन उमवि बाबू हात, मकतब बाबू हाता, मवि माधोपुर व नया प्राथमिक विद्यालय खानपुर में मध्याह्न भोजन में अनियमितता पायी गयी. श्री पांडे ने बताया कि माधोपुर में एमडीएम नहीं बन रहा था, जबकि अन्य विद्यालयों में अनियमितता मिली. एमडीएम में बरती गयी अनियमितता को लेकर बीइओ श्री पांडे ने प्रधानाध्यापकों से कारण पृच्छा करने की बात कही.