वज्ञिानानंद केंद्रीय वद्यिालय का आदत्यि तबला वादन में प्रथम

विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय का आदित्य तबला वादन में प्रथम फोटो 12 -निदेशक विलाश गिरि के साथ आदित्य. सीवान. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा दरभंगा में दिनांक 17 से 19 दिसंबर, 2016 तक राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2015 का आयोजन किया गया, जिसमें तबला वादन विधा में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:25 PM

विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय का आदित्य तबला वादन में प्रथम फोटो 12 -निदेशक विलाश गिरि के साथ आदित्य. सीवान. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा दरभंगा में दिनांक 17 से 19 दिसंबर, 2016 तक राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2015 का आयोजन किया गया, जिसमें तबला वादन विधा में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है. विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनऊर की कक्षा नौ के छात्र आदित्य पांडे पुत्र शत्रुघ्न कुमार पांडे, जो विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के हिंदी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य जया प्रदा कुमारी, चेयरमैन डाॅ ओमप्रकाश तथा निदेशक विलास गिरि एवं अन्य शिक्षकों ने विजेता छात्र आदित्य पांडे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई, खेल योग के साथ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभाओं को संवार कर देश- दुनिया में ख्याति अर्जित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version