नौतन में प्रशासन ने अतक्रिमण हटाया

नौतन में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया फोटो – 20 – अतिक्रमण हटाती पुलिस.नौतन . थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में सोमवार को अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन ने हटाया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में नवल किशोर सिंह उपस्थित थे. इस दौरान अंचलाधिकारी विमल घोष, थानाप्रभारी शंभु नाथ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. एक पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:25 PM

नौतन में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया फोटो – 20 – अतिक्रमण हटाती पुलिस.नौतन . थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में सोमवार को अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन ने हटाया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में नवल किशोर सिंह उपस्थित थे. इस दौरान अंचलाधिकारी विमल घोष, थानाप्रभारी शंभु नाथ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. एक पक्ष के कमेश्वर सिंह , प्रद्युम्न सिंह, बड़े सिंह आदि का कहना था कि कुछ जमीन को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है और 13 जनवरी को तारीख है. वहीं प्रशासन पक्षपात कर बिना सूचना के हमलोगों को हटा रहा है. इसको लेकर हमलोग न्यायालय में जायेंगे. इधर, सीओ का कहना था कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व सूचना दी गयी थी. जबरन कब्जा करने का आरोपसीवान. लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मदारपुर निवासी ललन बाबू यादव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गांव के ही जहरूदीन पर शरारती तत्वों द्वारा मजमा बना कर हथियार का प्रदर्शन करते हुए बल पूर्वक निर्माण कार्य कराये जाने तथा इसके विरोध करने पर पूरे परिवार को परेशान करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में उसने कहा है कि इन जमीनों पर अनुमंडल न्यायालय महाराजगंज में मुकदमा चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version