फाइनल में जमालहाता की टीम 2-1 से विजयी

फाइनल में जमालहाता की टीम 2-1 से विजयी फोटो़ 22 मैच के दौरान उपस्थित विधायक व अन्य दरौंदा़ प्रखंड क्षेत्र के मिल्की-मधवापुर के खेल मैदान में आयोजित सद्भावन फुटबॉल मैच के फाइनल में जमाल हाता की टीम 2-1 से विजयी रही. उद्घाटन विधायक कविता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया़ फाइनल मुकाबले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:40 PM

फाइनल में जमालहाता की टीम 2-1 से विजयी फोटो़ 22 मैच के दौरान उपस्थित विधायक व अन्य दरौंदा़ प्रखंड क्षेत्र के मिल्की-मधवापुर के खेल मैदान में आयोजित सद्भावन फुटबॉल मैच के फाइनल में जमाल हाता की टीम 2-1 से विजयी रही. उद्घाटन विधायक कविता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया़ फाइनल मुकाबले में अनसार स्पाेर्टिंग क्लब जमालहाता व भवानी फुटबॉल क्लब केदार परसा के बीच कांटे की टक्कर हुई. पहले हॉफ में केदार परसा टीम के सैफ अली ने पहला गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त बनायी, लेकिन जमालहाता की टीम के जावेद इकबाल ने दूसरे हॉफ के पांचवे मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया़ मैच के अंतिम समय में जमालहाता के दानिस ने दूसरा गोल दाग कर अपनी टीम को खिताबी बढ़त दिला दी और अंतत: जमालहाता ने खिताब पर 2-1 से कब्जा जमा लिया़ इस दौरान विजेता टीम को विधायक कविता कुमारी व उपविजेता टीम को विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने ट्रॉफी दी. मौके पर उपमुखिया सुरेश यादव, सेठ सिंह, बच्चा यादव, रवींद्र प्रसाद, जुबैर अहमद, चंदन कुमार, सोहन राम, जीतेंद्र यादव, मुकेश यादव, कमेंटेटर उपेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version