छात्रों ने लूटा बैंक एकाउंट ओपनिंग फाॅर्म
दरौली : जेएन उच्च विद्यालय में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक द्वारा शिविर लगा कर खोले जा रहे छात्रों के खाते के लिए रखे ओपनिंग फाॅर्म उसी विद्यालय के कुछ उदंड छात्रों द्वारा लूट लिये गये, जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी. पहुंची पुलिस ने अपनी देखरेख में खाता खुलवाया व लूटे गये […]
दरौली : जेएन उच्च विद्यालय में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक द्वारा शिविर लगा कर खोले जा रहे छात्रों के खाते के लिए रखे ओपनिंग फाॅर्म उसी विद्यालय के कुछ उदंड छात्रों द्वारा लूट लिये गये, जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी. पहुंची पुलिस ने अपनी देखरेख में खाता खुलवाया व लूटे गये फाॅर्मों की वापसी करायी.
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मूकदर्शक बने रहे़ उक्त मामले में सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक एसएन सिंह ने बताया कि छा़त्रों का खाता खोलने के लिए विद्यालय में शिविर लगाया गया था, परंतु कुछ उदंड छात्र फाॅर्म छीन कर भाग गये. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक कुछ नहीं कर पाये़