उद्घाटन मैच में बड़हरिया ने कानपुर को 196 रनों से हराया
उद्घाटन मैच में बड़हरिया ने कानपुर को 196 रनों से हराया बड़हरिया के हैदर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारफोटो 15 -फीता काट कर मैच का उद्घाटन करतीं प्रमुख सुबुक तारा खातून, बीडीओ श्री निवास, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार. गोरेयाकोठी. प्रखंड क्षेत्र के भीठी गांव में रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट का […]
उद्घाटन मैच में बड़हरिया ने कानपुर को 196 रनों से हराया बड़हरिया के हैदर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारफोटो 15 -फीता काट कर मैच का उद्घाटन करतीं प्रमुख सुबुक तारा खातून, बीडीओ श्री निवास, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार. गोरेयाकोठी. प्रखंड क्षेत्र के भीठी गांव में रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बड़हरिया बनाम कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें बड़हरिया ने मैच 196 रनों से जीत लिया. मैच का उद्घाटन प्रमुख सुबुक तारा खातून, बीडीओ श्री निवास, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बड़हरिया ने टॉस जीत कर दहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 272 रन सात विकेट खोकर बनाये. जवाब में उतरी कानपुर की टीम 13 ओवरों में 76 रन ही बना कर ऑल आउट हो गयी और बड़हरिया ने 196 रनों से मैच जीत लिया. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले बड़हरिया के हैदर अली को मैन आफ द मैच का पुरस्कार आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र वर्मा ने दिया, जिसने 60 रन बनाये व तीन विकेट लिये. प्रमुख सुबुक तारा खातून ने कहा कि खेल अनुसाशन व नैतिकता का पाठ सिखाता है. मौके पर अजय कुमार , फिरोज अंसारी, इमाम हुसैन, मकसूद, कमल राय, काशी प्रसाद, मनुरूल हक, मो रिजवान, मानिक चंद्र राय, पवन प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.