क्विज के सफल छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण
क्विज के सफल छात्रों के बीच पुरस्कार वितरणफोटो 16 -पुरस्कार देते अतिथि जीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय शिवपुर सकरा में क्विज में सफल छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इसमें आठ स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था. क्विज युवा विकास संगठन के माध्यम से किया गया. कतवार के बच्चों ने […]
क्विज के सफल छात्रों के बीच पुरस्कार वितरणफोटो 16 -पुरस्कार देते अतिथि जीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय शिवपुर सकरा में क्विज में सफल छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इसमें आठ स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था. क्विज युवा विकास संगठन के माध्यम से किया गया. कतवार के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में परचम लहराया, जिन्हें शंकर शर्मा ने पुरस्कार दिया. इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सिंटु शाही, रविशंकर प्रसाद, छोटेलाल यादव, रंजन चौरसिया, रामेश्वर आदि उपस्थित थे. एक माह में हंआ सराहनीय कार्यसीवान. जदयू के राज्य परिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार ने एक माह के कार्यकाल में सराहनीय कार्य किया है, जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति, वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि सहित अन्य कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में बिहार का विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा. जयंती पर याद किये गये मौलाना मजहरूल हकसीवान. स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की जयंती पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ विधु शेखर पांडे के नेतृत्व में चादर पोशी उनके मजार पर कार्यकर्ताओं ने की. मौके पर जावेद हसरफ खान, शमीम अहमद खान, बजरंग सिंह, हाफिज जुबैद अंसारी, उमेश सिंह, गौरीशंकर तिवारी आदि उपस्थित थे. वहीं हुसैनगंज के राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुशवाहा ने भी चादर पोशी की. तरवारा स्थित मजहरूल हक डिग्री कॉलेज में मौलाना साहब की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनके तैल चित्र पर प्राचार्य किशोर कुमार पांडे ने माल्यापर्ण किया. इस दौरान प्रो अमरनाथ सिंह, प्रो अवधेश शर्मा, कुमार सत्यम, प्रो नंद किशोर प्रसाद, सुबोध कुमार विनय कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, आदि उपस्थित थे. वहीं नौतन प्रखंड के तिलमापुर स्थित सीबीआइ इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की जयंती मनायी गयी. इस दौरान प्राचार्य जयराम यादव, जदयू महिला जिलाध्यक्ष संगीता सिन्हा आदि ने चित्र पर माल्यापर्ण किया.