सीवान में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का हो नर्मिाण

सीवान में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का हो निर्माण सीवान. मंगलवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर सीवान की समस्याओं को लेकर एक पत्र सौंपा. पत्र में कहा है कि केंद्रीय सहायता से सीवान में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कराया जाये ताकि यहां के मरीजों को दूसरे प्रदेशों में इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

सीवान में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का हो निर्माण सीवान. मंगलवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर सीवान की समस्याओं को लेकर एक पत्र सौंपा. पत्र में कहा है कि केंद्रीय सहायता से सीवान में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कराया जाये ताकि यहां के मरीजों को दूसरे प्रदेशों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़े. पत्र में कहा है कि सीवान अत्यंत पिछडा क्षेत्र है. स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में यह क्षेत्र काफी दयनीय है. यहां के मरीज इमरजेंसी में पटना एवं गोरखपुर जाते हैं, लेकिन पटना ले जाते समय गांधी सेतु की स्थिति जर्जर होने के कारण घंटों जाम में फंस जाते हैं, जिससे कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. उन्होंने कहा है कि कैंसर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन इसके इलाज का कोई व्यवस्था नहीं है.

Next Article

Exit mobile version