सड़क किनारे रखे स्लीपर दे रहे दुर्घटना को दावत
दरौंदा़ : पूर्वाेत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेल लाइन के निर्माण कार्य में देरी होने से सीवान-छपरा मुख्य मार्ग-85 के किनारे कई जगहों पर रखे रेलवे के स्लीपर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. सड़क के किनारे रखे स्लीपरों से आये दिन हादसे होने का आसार बना रहता है. रेलवे के संवेदक द्वारा स्लीपर नहीं हटाने […]
दरौंदा़ : पूर्वाेत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेल लाइन के निर्माण कार्य में देरी होने से सीवान-छपरा मुख्य मार्ग-85 के किनारे कई जगहों पर रखे रेलवे के स्लीपर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. सड़क के किनारे रखे स्लीपरों से आये दिन हादसे होने का आसार बना रहता है. रेलवे के संवेदक द्वारा स्लीपर नहीं हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश है़
दरौंदा प्रखंड के कोड़ारी खुर्द, लीलासाह के पोखरा, कमसड़ा तथा आसपास के गांवों के सड़कों के किनारे रेलवे के स्लीपर रखे गये है़ं ग्रामीण दारोगा प्रसाद, विनोद यादव, टुनटुन सिंह, सुरेंद्र यादव, गामा यादव, मुकेश सिंह, जमादार गिरि आदि ने जल्द-से-जल्द स्लीपर को हटाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है़ वहीं सीओ अशोक चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही रेलवे के माध्यम से संवेदक को स्लीपर हटाने को कहा जा रहा है़